बरेली। जाट महासभा बरेली और जाट समाज के अध्यक्ष राजेश सिंह मलिक के नेतृत्व में समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। अध्यक्ष राजेश कुमार मलिक ने कहा कि जाट महासभा बरेली और जाट समाज में आक्रोश है क्योंकि कई राज्यों में रह चुके राज्यपाल पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सतपाल मलिक के निधन पर राजकीय सम्मान न दिए जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वर्गीय मलिक ने अपने जीवनकाल में देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, ऐसे में उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए था।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह निर्णय जाट समाज के सम्मान के विपरीत है और इससे अपमान की भावना उत्पन्न हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस विषय पर पुनर्विचार कर स्वर्गीय सतपाल मलिक को उनके योगदान और सामाजिक प्रतिष्ठा के अनुरूप राजकीय सम्मान प्रदान किया जाए। ज्ञापन के दौरान धर्मेंद्र सिंह , प्रमोद चौधरी , वीरेंद्र सिंह, अतेंद्र सिंह, हेमंत सिंह ,गौरव सिंह, के वी सिंह , विशाल आदि मौजूद थे।
