बरेली। घर से दुकान जाते समय मोबाइल मैकेनिक की मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मोबाइल मैकेनिक गम्भीर रूप से घायल गया, घायल को परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव मिलक पिछोडा निवासी 22 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र स्वर्गीय बालक राम मोबाइल मैकेनिक था और गांव कुडला कोठी में अपनी दुकान चलाता था।
बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल द्वारा घर से दुकान जा रहा था। रास्ते में मिलक और कुडला कोठी के बीच में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें ज्ञान प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे। परिवार वाले एंबुलेंस के द्वारा ज्ञान प्रकाश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ज्ञान प्रकाश के पिता की पहले मौत हो चुकी है दो भाई, चार बहने हैं। ज्ञान प्रकाश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा ।
