Bareilly News: दहेज हत्या के आरोपी पति को सीबीगंज पुलिस ने दबोचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी पति मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 5 अगस्त 2025 का है, जब वादी ने थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री के पति मोहम्मद शाहिद पुत्र वली हसन व अन्य ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने गाली-गलौज, मारपीट कर लगातार प्रताड़ित किया और अंततः उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में मोहम्मद शाहिद समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

बुधवार सुबह करीब 9:55 बजे पुलिस टीम ने सनौआ मोड़ से आरोपी मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद शाहिद पुत्र वली हसन निवासी बिधौलिया, थाना सीबीगंज का है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, वउनि विपिन तोमर , कांस्टेबल रवि कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool