आईएमए बरेली जारी करेगा डॉक्टरों संबंधित वेबसाइट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। बरेली में लगातार बढ़ती झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या से परेशान मरीजों की सुविधा के लिए आईएमए बरेली शीघ्र वेबसाइट जारी करेगा। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने बताया कि ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों ने बड़े-बड़े अस्पताल खोल रखे हैं। ये झोला छाप मरीजों को गुमराह कर जटिल लोगों का भी इलाज करते हैं और मरीज की जान जोखिम में आ जाती है। जीवन के अंतिम समय में मरीज़ जब विशेषज्ञ डॉक्टर के पास आता है, काफी देर हो चुकी होती है। ऐसे समय में विशेषज्ञ डॉक्टर पर दोष दिया जाता है। बरेली शहर और कस्बो में कई अस्पताल पकड़े गए हैं।

आईएमए ने फैसला लिया है कि बरेली के लगभग एक हजार डाक्टरों से सम्बंधित वेबसाइट ज़ारी करेगा। वेबसाइट में बीमारी से सम्बंधित विशेषज्ञ डाक्टरो के नाम होंगे, अस्पताल, क्लीनिक का पूरा पता मोबाइल नम्बर होगा, लाइव लोकेशन होगी। डाक्टर की योग्यता के साथ उनसे जुड़ी समस्त जानकारी होगी। फर्जी अस्पतालों में लगे पैनलों पर अंकुश लगेगा। डॉ सिंह ने बताया कि मरीज को जो बीमारी होगी, उससे संबंधित डॉक्टर के पास पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि आईएमए का ब्लड बैंक , बहुत हाई टेक है , वहां पेशेवर ब्लड डोनरो के खिलाफ कार्रवाई को प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai