बरेली। जनपद बरेली के अंदर कुत्तों का आतंक बड़ता जा रहा है। प्रशासन की तरफ से कुत्तों को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्षेत्रवासी आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं ।
थाना बारादरी क्षेत्र के चक मेहमूद नवाब साहब की कोठी के पास निवासी मोहम्मद साजिद की 6 वर्षीय पुत्री आयत नूरी को घर के पास आवारा कुत्ता ने हमला कर दिया जिसमे आयत नूरी घायल हो गई। मोहम्मद साजिद ने बताया बेटी आयत नूरी घर के पास खेल रही थी अचानक गिर गई पास में खड़े आवारा कुत्ता ने आयत नूरी पर हमला कर दिया आयत नूरी घायल हो गई घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
