Bareilly News: थाना भुता पुलिस ने मुकदमे में बांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना भुता पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 331/2025 संबंधित प्रकरण में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई को ग्राम नगीरामपुर निवासी वादी अमरपाल पुत्र ख्यालीराम ने तहरीर दी थी कि अभियुक्तगण उसके घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगे और विरोध करने पर मारपीट की। अभियुक्तगण लाठी-डण्डों व तमंचे से लैस होकर जान से मारने की नियत से फायर भी किए थे। इस प्रकरण पर थाना भुता में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विशम्भर दयाल पुत्र रामचन्द्र , योगेन्द्र पाल पुत्र रामचन्द्र निवासीगण ग्राम नगीरामपुर थाना भुता को ग्राम रजपुरी नवादा व नगीरामपुर के बीच आम के बाग के पास से सुबह लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते वादी के घर में घुसकर मारपीट की थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि चैनूराम राणा , उनि भावप्रकाश कांस्टेबल मोहित कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें