Bareilly News: आवासीय स्कूल में छात्राओं को आया तेज बुखार, मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आवासीय स्कूल में छात्राओं को आया तेज बुखार, मचा हड़कंप

आंवला। छात्राओं के आवासीय विधालय में सभी छात्राओं को अचनाक बुखार आने से हड़कंप मच गया। शिक्षिकाओं ने परिजनों को बुलाकर रात में घर ले जाने की सूचना दे दी।

कुछ छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं अधिकांश परिजन छात्राओं को घर ले गये।
मनौना गांव स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विधालय में पढने वाली छात्राओं को रविवार की शाम अचानक तेज बुखार आ गया।

अधिकांश छात्राओं की एक जैसी स्थिति देख शिक्षिकाओं में हडकंप मच गया। छात्राओं के परिजनों को फोन कर स्थिति से अवगत कराकर उन्हें घर ले जाने को कहा गया। रात में ही परिजन विधालय पहुंचे और अपनी बच्चियों को साथ ले गये। वहीं दर्जन भर छात्राओं को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

विधालय प्रधानाचार्य शिक्षा ने बताया कि तेज बुखार आने पर छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उनके घर भेज दिया है। कुछ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai