उत्तरप्रदेश
आँवला में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़
फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश /यथार्थ शर्मा
बरेली आँवला थाना पुलिस बदायूं रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदले में पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी है और दोनों को घायल अवस्था मे पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी। डॉक्टर न होने पर भमोरा भेजा गया जहां से बरेली रेफर कर दिया गया है। घायल आरोपियों में मजरुल पुत्र मेहराज निवासी इस्माइलपुर थाना उझानी जिला बदायूं व लईक पुत्र उमर शाह मानक पुर थाना उझानी जिला बदायूं के नाम सामने आये हैं।आपको बता दे कि आँवला के मोहल्ला कच्चा कटरा बागबखशी के सालिग़ राम मौर्य के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी और बताया कि 19 सितंबर की रात आँवला में बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ताले तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। बदमाशों ने विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी श्रीकांत मराठा को गोली मार दी थी। गोली उनके पेट में लगी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आई। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर किया गया था। कुछ दिनों के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसको लेकर व्यापारी ने विरोध प्रदर्शन किया था और कैबिनेट मंत्री ने 48 घंटे का आश्वासन दिया था शालिग्राम नाम के व्यक्ति के द्वारा कराई गयी एफआईआर के आधार पर तीन लोग बताए गए थे। जिनमें से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो को गिरफ्तार कर लिया है।अभी एक फरार है। ।कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि इन आरोपितों को पकड़ने के लिए एसओजी की आँवला पुलिस की टीमें लगातार तलाश कर रही थीं। आँवला बदायूं मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
