बरेली दर्पण इंडिया पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक ख़ास नजर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तरप्रदेश

बरेली दर्पण इंडिया पर दोपहर 12:00 बजे की बड़ी खबरों पर एक ख़ास नजर

फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश

बरेली- बरेली के रहबर फूड्स को ED ने थमाया नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी में ED, ED ने कारोबार, बैंक खातों,संपत्तियों की जानकारी मांगी, 2 साल पहले आयकर विभाग ने भी छापा मारा था,अनुमति से ज्यादा पशुओं का अवैध कटान मिला था ,IT छापे में 1200 करोड़ के हेरफेर के साक्ष्य मिले थे ,कई ब्यूरोक्रेट्स को कमीशन देने का सुराग मिला था ,ED ने प्रशासन से अबतक की  कार्रवाई का विवरण मांगा,अनुमति से 15 गुना ज्यादा पशुओं का कटान मिला था , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं

लखनऊ- करोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज विराज त्रिवेदी फरार,लखनऊ पुलिस की अभिरक्षा में पेशी पर गया था गुजरात  ,गुजरात में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागा विराज , दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड,विभागीय जांच के आदेश,इकाना स्टेडियम में चैरिटी शो के नाम पर ठगी की थी ,बॉलीवुड कलाकारों को बुलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी ,सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस ने किया था केस दर्ज ,सूरत से  अरेस्ट हुआ था विराज, लखनऊ जेल में था बंद,आरोपियों पर जालसाजी के गुजरात में कई मुकदमे हैं दर्ज , समीर, जयंती,डेरा वालिया इसी केस में अरेस्ट किए गए थे

लखनऊ- UPPCL में चल अचल संपत्ति डिक्लेरेशन को लेकर निर्देश, संपत्ति का विवरण ना देने वाले कर्मियों का वेतन रुकेगा ,UPPCL के 7572 कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण  ,पूर्वांचल  विद्युत वितरण निगम में 1674 कर्मियों का विवरण अपलोड , मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 3033 कर्मियों का विवरण नहीं,दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 981 कर्मियों का विवरण नहीं  , पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 1669 कर्मियों का विवरण नहीं, केस्को कानपुर के 45 कर्मियों का संपत्ति विवरण लंबित ,यूपीपीसीएल मुख्यालय के 170 कर्मियों ने नहीं दिया विवरण  ,यूपीपीसीएल एमडी पंकज कुमार ने  जारी किए सख्त निर्देश , विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के दिए हैं निर्देश

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आज हरियाणा में फिर करेंगे प्रचार , सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रचार , हरियाणा में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे,सुबह 11.45 बजे भिवानी जिले में CM योगी की रैली  ,दोपहर 1 बजे हिसार अनाज मंडी में CM योगी की जनसभा ,दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में  जनसभा होगी, शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में CM योगी की जनसभा

लखनऊ- UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने की बड़ी कार्रवाई, दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबन,वाराणसी,अलीगढ़ तथा बरेली के अधीक्षण अभियंता निलंबित  ,बरेली के अधीक्षण अभियंता  अंबा प्रसाद निलंबित,वाराणसी के अधीक्षण वीपी कठेरिया भी निलंबित हुए , अलीगढ़ के अधीक्षण अभियंता आरके मिश्रा निलंबित

लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी की आज होगी बड़ी बैठक, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक,सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की होगी समीक्षा ,भाजपा विधायक,सांसदों के साथ करेंगे बैठक  , लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में होगी बैठक

लखनऊ- 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा जल्द, सपा ने अपने प्रत्याशियों को तैयारी में जुटने को कहा,उपचुनाव की अगले माह हो सकती है संभावना , आधिकारिक तौर पर बाद में अपनी सूची जारी करेगी सपा

मेरठ- दोस्त ने की दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या,घर से फोन कर बुलाया था दोस्त अब्दुल्ला को ,नशा पार्टी में बुलाकर दोस्त की निर्मम हत्या की ,दोनों दोस्तो में पूर्व में भी कई बार हो चुका झगड़ा ,रंजिश के चलते  की गई बेरहमी से हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, आरोपी फरार , थाना कोतवाली क्षेत्र के खंदक बाज़ार का मामला

मेरठ- महिला को वृंदावन से अगवा कर राजस्थान में बेचा, पति से विवाद के बाद वृंदावन गई थी महिला,अगवा कर 8 हज़ार में राजस्थान में महिला को बेचा ,बंधक बनाकर रखी गई महिला के जेवरात भी लूटे ,फोन  हाथ लगने पर महिला ने परिजनों को कॉल की,पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से महिला को बरामद किया ,पुलिस ने मानव तस्करी के दो आरोपी को किया गिरफ्तार , मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव की निवासी है महिला

अम्बेडकरनगर- सड़क किनारे महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म , खून से लतपथ सड़क किनारे तड़पती रही महिला ,एक नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने दिखाई मानवता  ,विक्षिप्त महिला और शिशु को उठाकर  ले गए नर्सिंग होम ,साफ-सफाई के बाद जच्चा और बच्चा का शुरू हुआ इलाज  ,नवजात बच्ची और विक्षिप्त महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य  ,नर्सिंग होम के संचालक डॉ. इरफ़ान ने प्रशासन को दी सूचना  , इल्तिफ़ातगंज में संचालित है डॉ इरफ़ान का नर्सिंग होम

गाज़ियाबाद – 50- 50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ घायल, क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर,इनामी बदमाशों के 2 अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार ,चारों बदमाश एमपी के पादरी  गैंग के है सदस्य,कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए , लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जनवरी में लाखों की चोरी की थी

बांदा- डॉक्टर पर दबंग ने तमंचे से झोंका फायर , अस्पताल परिसर के बाहर बैठा था डॉक्टर,दबंग रणविजय साथियों के साथ पहुंचा था   ,10 हजार रुपए की मांग रहा था रंगदारी   ,डॉक्टर बिसंडा कस्बे में चलाता है  प्राइवेट क्लिनिक,मना करने पर दबंग ने पहले जड़ा थप्पड़ फिर झोंका फायर  ,डॉक्टर और क्लीनिक में भर्ती मरीज बाल बाल बचे , बिसंडा थाना इलाके के अतर्रा रोड का मामला

मीडिया मे, खबर चलने के बाद जागा NHAI  विभाग ,हाइवे किनारे बने जानलेवा नाले पर चला सफाई का काम , जानलेवा नाले में बाइक के साथ दो युवक थे डूबे, शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के मामला

पीलीभीत- पॉश कॉलोनी में बड़ी चोरी की वारदात से हड़कंप, अलमारी का ताला तोड़कर सोने के जेवर किये चोरी, 3 हार, 4 चेन, 4 अंगूठी सहित लगभग 20 लाख की चोरी, छत के रास्ते घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम,चौकी इंचार्ज मनवीर चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम ,चौकी इंचार्ज के गश्त की खुली पोल कॉलोनी में बड़ी चोरी , आसमा चौकी इलाके की बल्लभ नगर कॉलोनी का मामला

उन्नाव- वांछित गौकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,गौकश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती ,पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेरा था ,जवाबी कार्रवाई में गौकश के पैर में लगी गोली ,इलाज के लिए  अस्पताल में करवाया गया भर्ता,गौकश के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद , कोतवाली उन्नाव पुलिस से पीडी नगर के पीछे हुई मुठभेड़

मुरादाबाद- प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंचकर शादी की लगाई गुहार, प्रेमी के घर भी पहुंची थी प्रेमिका शादी करने में अड़ी,पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी मामले की सूचना ,लड़के के परिजन शादी के लिए हुए  तैयार ,युवक युवती में 12 वर्षों से चल रहा है प्रेम प्रसंग , जनपद के थाना बिलारी इलाके का है पूरा मामला

कन्नौज- सगे भाई-बहन की हुई मौत का मामला, कच्चे मकान की छत गिरने से हुई थी मौत,एसडीम व तिर्वा विधायक में परिजनों से की मुलाकात ,दैवीय आपदा की 8 लाख रुपये का प्रमाण पत्र दिया ,विधायक ने  परिजनों को सीएम आवास स्वीकृत कराया, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का मामला

कन्नौज  – मंडी निरीक्षक छिबरामऊ व ट्रांपोर्टर के बीच नोंक-झोंक, आलू लोड वाहनो का गेट पास चेक करने को लेकर झड़प,दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप ,नोकझोंक का वीडियो भी हो रहा  वायरल,मंडी निरीक्षक ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी , गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कट का मामला

नोएडा- बिजली कर्मियों का बिजली घर में शराब पीते वीडियो वायरल, एक उपभोक्ता शिकायत करने पहुंचा तो दिखी शराब की महफ़िल, बिजलीकर्मी बिजली घर के दफ़्तर में ही छलका रहे थे जाम,शिकायत के  बाद JE कर्मचारियों को बचाने में जुटा, सेक्टर 108 स्थित बिजली घर का मामला

बस्ती- टप्पेबाजी का शिकार हुआ व्यापारी , डीसीएम की टूल बॉक्स में रखा था पैसा, एक लाख 80 हजार पर किया हाथ साफ,पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी ,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडये बाजार की घटना

बांदा- जनपद में अपराधियों को नहीं रहा पुलिस का भय, गालीगलौज का विरोध करने पर युवक को पीटा,मामूली बात पर युवक पर बरसा पूरे परिवार का कहर ,पूरी घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया में वायरल , गम्भीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में भर्ती, मामले में पुलिस का अभी तक नहीं आया कोई बयान, जिले के कोतवाली नगर के परशुराम तालाब का मामला

आगरा – आगरा के गांव गांव में फैल रही है अफवाह, ड्रोन से निगरानी की फैल रही है अफवाह,ACP खेरागढ़ ने अफवाहों को किया खारिज ,खेरिया एयरपोर्ट से राजस्थान बॉर्डर तक चल रही एक्सरसाइज ,लो  लाइन के दो एयरक्राफ्ट उड़ रहे है आसमान में,,ये उनकी एक्सरसाइज का है पार्ट- ACP ,दो तीन दिन से चल रही है एक्सरसाइज- ACP ,ACP खुद लोगों को समझाने का कर रहे है प्रयास , खेरागढ़,जगनेर,बसई जगनेर,इरादत नगर थाना क्षेत्र का मामला

गोरखपुर- ,गोरखपुर में जालसाजों की करतूत आई सामने 80 साल के डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, कुरियर में ड्रग्स मिलने की खबर बता किया डिजिटल अरेस्ट,वीडियो कॉल पर वर्दी वालों को देख डॉक्टर  हुए अरेस्ट,वर्दी पहने जालसाज ने 2 लाख की मांग की ,घबराये पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता के पास गए ,अधिवक्ता ने फर्जीवाड़ा समझ फोन काट दिया ,कैंट क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर ने थाने में की शिकायत

नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन अलग अलग थाना इलाकों में हुई मुठभेड़ ,पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो बदमाश गिरफरार ,दो तमंचे, एक चोरी की बाईक और 14 मोबाइल  बरामद , थाना सेक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

रायबरेली- कस्तूरबा विद्यालय की छत से टपकता है बारिश का पानी, जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं छात्राएं,लगातार बारिश होने के चलते छत से टपकने लगा पानी ,छात्रावास में रहने को मजबूर है छात्राएं ,डलमऊ के घुरवारा में है कस्तूरबा गांधी विद्यालय

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool