Bareilly News: 5 अक्टूबर से होगा शाह सकलैन मियां के उर्स का आगाज़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। शाह सकलैन मियां के उर्स का 5 अक्टूबर से उर्स का आगाज़ होने जा रहा है। जिसको लेकर शाहबाद स्थित सकलैन एकेडमी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी के महासचिव हमजा सकलैनी ने जानकारी देते हुए बताया और उर्से के मौके पर हजरत शाह सकलेन एकेडमी की ओर से 3 अक्टूबर को विषम मॉडल इंटर कॉलेज में जरूरतमंद युवतियों का (सामूहिक विवाह) निकाह कराया जाएगा।

कार्यक्रम में लगभग 40 जोड़े शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा दूल्हा दुल्हन को जिंदगी गुजारने के लिये उनकी जरूरत के सामान भी भेट में दिए जाएंगे। वही कार्यक्रम खानकाह सकलेनिया के सज्जादा नशीन शाह गाजी मियां की सरपरस्ती में होगा। इसके अलावा एकेडमी की ओर से गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन और बच्चों को किताबें दी जाएगी। इस दौरान प्रेस वार्ता में हाजी लतीफ कुरेशी,मुख्तार सकलेनी, मुख्तार सकलैनी मिराज सकलैनी इंतजार सकलैनी, आमिर सकलैनी, जावेद सकलैनी,जाहिद सकलैनी, फैसल सकलैनी, राशिद सकलैनी समेत अन्य लोग  मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool