बरेली। प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षता सोनिया गांधी ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर जो आरोप लगाया गया है। उसके विरोध में कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट के नेतृत्व में रामपुर गार्डन धनवंतरी तोमर चौराहा स्थित कांग्रेस के कार्यालय पर इकट्ठा हुए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क पर जाकर धरने पर बैठ गए ।
प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की डबल इंजन भाजपा सरकार अपने गिरते हुए जनाधार से परेशान होकर सरकारी एजेंनसिओ का दुरुपयोग कर रही है। वह लोगों को डरा धमका कर रखना चाहती है लेकिन कांग्रेस जन डरने वाले नहीं है वह सच्चाई पर चल रहे हैं हमारे नेताओं को इससे पूर्व भी कई बार जांच के नाम पर परेशान किया गया था हम इसका डट कर विरोध करेंगे ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा की आज चारों ओर हर दिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों में अहाकार है लगातार बढ़ रही महंगाई, बढ़ रहे अपराध ,लघु उद्योगों का चौपट हो जाना , किसानों को खेती में आ रही परेशानी, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है ।
पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के बी त्रिपाठी ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार तानाशाही के रूप में कार्य करना चाह रही है लेकिन इस देश की जनता को यह स्वीकार नहीं होगा वह लगातार डरा धमका कर कांग्रेस जनों को चुप होकर बैठना चाहती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की परिवर्तन यात्रा के बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी का जो ग्राफ बड़ा है और भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है इससे परेशान होकर वह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
वह कांग्रेस नेताओं को डरा धमका कर चुप होकर बैठ जाने की जो कोशिश कर रही है वह कभी कामयाब नहीं होगी राहुल गांधी खुलकर सच्चाई का बयान करते हैं वह आ रही परेशानियों के बारे में लोगों को अवगत कराते हैं। इसी सबसे भयभीत होकर भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है ।धरने में जिया उर रहमान, कासिम कश्मीरी, नाहिद सुल्ताना,रमेश श्रीवास्तव, सैयद सफदर अली , मोमीन कुरैशी, मोहम्मद नदीम , सुरेश दिवाकर , कमरुद्दीन सैफी , नजमी खान जोया, सूबेदार एस एस गौतम आदि।
