Bareilly News:जनसेवा टीम ने मेयर को दिया ज्ञापन, शहर की गलियों नालियों की मरम्मत और निर्माण कराने की माँग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Bareillydarpanindia.com

मेयर को ज्ञापन देकर शहरभर की गली मोहल्लों को टूटी फूटी पुलियो का निर्माण एवं मरम्मत कराने की मांग:जनसेवा टीम

 

बरेली। जनसेवा के सदस्यों ने नगर निगम पहुँचकर मेयर डॉ उमेश गौतम से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा,जनसेवा के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी और टीम को मेयर डॉ उमेश गौतम ने आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि जल्द से जनता को समस्याओं से निजात मिलेगी।ज्ञापन के माध्यम से पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि शहरभर के वार्ड का सर्वे टीम का गठन करवाकर जर्जर पुलियों को दुरुस्त करवाया जाये ताकि जनता को परेशानियों से मुक्ति मिल सकें,वार्ड पार्षद से अपने अपने वार्डो की क्षतिग्रस्त पुलियों के बारे में जानकारी के लिये पार्षद को मरम्मत कार्यो का प्रभारी बनाया जाये ताकि पार्षद जल्द समस्याओं से निजात दिला सके।

शहर के अलग अलग क्षेत्रो के लोग क्षतिग्रस्त पुलियों के कारण आएदिन आने जाने दिक्कतें हो होती ही है अक्सर लोग वाहन लेकर गिर जाते है रात के अंधेरे में जटिल समस्या से जूझना पड़ता है।वही सतीपुर की जर्जर पुलिया को बनाया जाये ताकि राहगीर चुटैल होने से बच सके,बड़ा बाजार रोड़ स्थित नीम की चढ़ाई पंजाबपुरा में नाली पर लोहे का जाल लगवाया जाये।पुरवा बब्बन ख़ाँ मोहल्ला में पुलियों की मरम्मत करवाई जाये,सुभाष नगर पाल कॉलोनी की पुलिया मरम्मत करवाई जाये,स्वाले नगर नवदिया विष्णु कॉलोनी के सामने और पुलियों की मरम्मत करवाई जाये,दरगाह आला हज़रत के मुख्य रास्ते की पुलिया का जाल गल और टूट चुका है,उसको जल्द दुरुस्त करवाया जाये,वार्ड 6 के नवादा शेखान में मौर्य मंदिर के पास पुलिया क्षतिग्रस्त है,उसको दुरुस्त करवाया जाये,वार्ड 19 के कॉलोनी गायत्री नगर मलिन बस्ती, कंजागांव बिलैस मलिन बस्ती की पुलिया क्षतिग्रस्त है,वार्ड 52 में थाली बरान कोहाड़ापीर की पुलिया और एक नीम की मठिया के पास पुलिया के काम को जल्द करवाया जाये,बानखाना चौराहे के पास पुलिया का निर्माण करवाया जाये,वार्ड 34 सैफी ज्वैलर्स वाली गली की पुलिया का काम करवाया जाये। इसी वार्ड में मदीना मस्जिद वाली रोड की पुलिया को दुरुस्त करवाया जाये,क्षतिग्रस्त एवं जर्जर पुलियों पर लोहे के जाल लगाये जाये ताकि नाले व नालियों की साफ सफाई आसानी हो सकें और जलभराव भी न हो।नगर निगम से जल्द ही क्षतिग्रस्त पुलियों को जनता की सहूलियत के लिये दुरुस्त कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।ज्ञापन देने वालो में पम्मी ख़ाँ वारसी,अंकित आर्या,डॉ सीताराम राजपूत, निक्की वर्मा,हाजी शोएब खान,रिज़वान शेख,हाजी यासीन कुरैशी,फ़िरोज़ मेहंदी,कमाल मियाँ,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,सनी कुमार नईम खान आदि ने नगर निगम कार्यालय में मेयर डॉ उमेश गौतम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai