Bareillydarpanindia.com
सेना ने देश को गौरांवित किया हम सेल्यूट करते है मौलाना तौक़ीर रज़ा खान
बदली परिस्थिति में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन करने पर आई एम सी प्रमुख लेंगे फैसला
बरेली। कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने की मांग और आतंकवाद के ख़िलाफ़ 11मई रविवार को इस्लामिया इण्टर कॉलेज ग्राउंड बरेली में धरना देने का ऐलान करने के अगले ही दिन भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला कर आतंकी अड्डों को नष्ट करने के बाद आई एम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने प्रेस से बात करते हुए कहा बहुत खुश आइन ख़बर है जो ज़ख़्म हमे पहलगाम में मिले थे उस पर मरहम है यह पूरा इलाज नहीं है इलाज अभी बाक़ी है उन्होंने कहा हमें अपनी सेना पर गर्व है उसने सटीक निशाना कर आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया उन्होंने कहा हिंदुस्तान ने हमेशा सब्र का मुजाहिरा किया है आतंकवादी हमले बार बार होते रहे है हद तो तब हो गई जब आई डी देख कर हमला कर हमारे मुल्क में अफरा तफ़री का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है मुल्क को कमज़ोर करने की कोशिश की जा रही है यह हमारी गंगा जमानी तहज़ीब से खिलवाड़ है हम हुकूमत से मांग करते है के पहलगांव में जो लोग मारे गए थे उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए उन्होंने कहा यह काम यही नहीं रुकना चाहिए इस वक़्त सबसे बेहतर मौका है जो गलती हमने आज़ादी के वक्त की थी उसमें सुधार कर पाक अधिकृत कश्मीर ही नहीं पूरे पाकिस्तान को हिंदुस्तान का हिस्सा बनाया जाना चाहिए एक सवाल के जवाब में उन्होंने ने कहा के पाकिस्तान बनना धर्म का नहीं सियासत का मसला था पाकिस्तान किसी मुसलमान ने नहीं बनाया उसे बनाने वाले एक गुजराती थे जो मुसलमान नहीं थे।
मौलाना ने कहा के शरीयत किसी बेगुनाह के कत्ल की इजाज़त नहीं देती पहलगाम जो कुछ हुआ वह आतंकवाद था जिसकी इस्लाम इजाज़त नहीं देता इस तरह की हरकते इस्लाम को बदनाम करने का काम करती है इस्लाम अच्छे पड़ोसी होने का हुक्म देता है लेकिन पाकिस्तान या उसकी सरपरस्ती में इस तरह जो कुछ होता है उससे इस्लाम बदनाम होता है इन हरकतों से हिंदुस्तानी मुसलमानों पर बुरा असर पड़ता है उसे शक की निगाह से देखा जाता है तमाम और दूसरी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा यह सही समय है जब अखण्ड भारत को अमली जामा पहनाया जा सकता है हमे गर्व है अपनी सेना पर जिसने सही निशाने पर अटैक किए देश का बच्चा बच्चा अपनी सेना को सेल्यूट करता है जिसने हमने गौरांवित किया है ।
आई एम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान द्वारा रविवार को इस्लामिया इण्टर कालेज ग्राउंड में प्रस्तावित धरना प्रदर्शन पर आई एम सी पूर्व मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने जानकारी देते हुए कहा के चुकी हमारी सेना ने ने आतंकी अड्डों पर हमला कर काफ़ी हद तक जवाब दे दिया और मुल्क के हक़ में जो बेहतर है हमारी सेना द्वारा किया जा रहा है इस लिए प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पर आज आई एम सी प्रमुख मीटिंग कर इस पर फैसला लेंगे ।
