बरेली। खेत पर घास काटने गए एक ग्रामीण की लाश गांव के पास ही एक पेड़ पर लटकी मिली। उसकी पत्नी ने गांव के दबंगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। ।
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर बंजरिया निवासी सुनीता देवी ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति विनोद कश्यप की हत्या गांव के ही रहने वाले छत्रपाल के लड़के गौरव पुत्र कृष्ण पाल,अनिल, देवेश आदि ने की है।
सुनीता ने आरोप लगाया कि लगभग 15 दिन पूर्व उसके पति का गांव के छत्रपाल से पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था जिससे नाराज छत्रपाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के चलते 17 जुलाई को छत्रपाल के लड़कों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसकी वीडियो भी उसके पास है इसके बाद जब 7 अगस्त को उसके पति खेत पर गए थे तभी छत्रपाल के लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और गर्दन दबाकर हत्या करने के बाद लाश को एक पेड़ पर उन्ही के गमछे के सहारे लटका दिया।
सुनीता ने आरोप लगाया कि दबंगों के राजनीतिक संबंध है और इसी के चलते पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही। सुनीता ने कहा कि उसने एक बार पहले भी थाने में दबंगों के विरुद्ध शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। तब आज वह एसएसपी से शिकायत करने पहुंची और कार्रवाई की मांग की एसएसपी ने विनोद कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए।
