BAREILLY
आंवला के निवासी पीड़ित ने विद्युत बिल को लेकर एसडीएम से लगाई गुहार
यूपी -आंवला के रामनगर रोड बाल विद्यापीठ स्कूल के निकट निवासी सत्यवीर सिंह ने विद्युत बिल को लेकर एसडीएम से शिकायत की है उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी मुन्नी देवी के नाम विद्युत कनेक्शन है मेरा मकान अधिक समय से बंद रहता है जिसमें अब केवल दो बल्ब और दो पंखे चलते हैं इसके हिसाब से बिल सही आता था परंतु कोई बिजली विभाग के कर्मचारी ने मीटर में कुछ गड़बड़ कर दी जबकि बिजली भी उतनी ही खर्च हो रही है पीड़ित ने विद्युत बिल सही कराने की मांग करते हुए एसडीएम से शिकायत की है
