अमन कमेटी ने किया जुलूस का स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अमन कमेटी ने किया जुलूस का स्वागत

बरेली। अमन कमेटी के हिंदू भाईयों ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मे पुष्प वर्षा की और उन लोगों को आयना दिखा दिया जो उस वक़्त भी नफ़रत फैलाने का काम कर रहे थे अमन कमेटी के प्रदेश महा सचिव मनोज भारती, राम निवास शर्मा, दिनेश बाजपेयी, मनमोहन सिंह तनेजा ने पुष्प वर्षा की लोगों को मिठाई खिलाते हुए, हिंदू, मुस्लिम, एकता जिंदाबाद के नारे लगा कर आपसी भाई चारे की एक मिसाल पेश की और प्रो वसीम बरेलवी के मिशन को आगे बड़ा दिया मनोज भारती ने डा क़दीर् अहमद की दस्तार बंदी की, राम निवास शर्मा ने नदीम इकबाल की, दिनेश बाजपेयी ने मो नबी , क़ासिम की, मनमोहन सिंह तनेजा ने मोन खान, शाहरुख, अनस, बिलाल की डा क़दीर् अहमद ने अपने सभी हिंदू भाई का शुक्रिया अदा किया ज़हीर अहमद ज़हीर को सभी ने सम्मानित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool