मुरादाबाद में निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी, तैयारियां पूरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहरूख हुसैन, मुरादाबाद। ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा। बता दें किले वाली मस्जिद से निकलने वाला जुलूस मदरसा जामिया नईमिया तक जाएगा। जुलूस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह जुलूस का अकीदतमंद इस्तकबाल करेंगे। वहीं रविवार को रोशनी से नहाई मस्जिदों और मदरसों में रसूल की शान में नातिया कलाम पेश किए गए।

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को जीआईसी चौराहे पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के इस्तकबाल में जलसा होगा। जहां से अस्र की नमाज के बाद आल इंडिया जमीयते अहले सुन्नत की जानिब से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मदरसा जामिया नईमिया पहुंचेगा। जहां दुआ कराई जाएगी।

बता दें जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी संख्या में आशिक-ए-रसूल शामिल होंगे। जुलूस में अकीदतमंदों को दिक्कत न हो इसके लिए 120 वॉलंटियर लगाए गए हैं, जो जुलूस के इंतजाम पर नजर रखेंगे। किले वाली मस्जिद जीआईसी चौराहे से निकलने वाला जुलूस-ए-मोहम्मदी फैजगंज, मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखापुल, टाउनहॉल, बाजार गंज, नीम का प्याऊ, लाल मस्जिद, फीलखाना, तहसील स्कूल, नियारियान, दीवान का बाजार होते हुए मदरसा जामिया नईमिया पहुंचेगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool