उत्तरप्रदेश
बरेली दर्पण इंडिया पर शाम 9:00 बजे की कुछ ख़ास खबरों पर एक नजर
फिरोज खान,लखनऊ-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के शुभारंभ पर बोले सीएम योगी , सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है एमएसएमईः सीएम, यूपी के पास सर्वाधिक 75 जीआई टैग-सीएम योगी , यूपी के पास एमएसएमई का भी सबसे बड़ा बेस- सीएम योगी , देश के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा यूपी-CM, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जाना जा रहा यूपी-सीएम
लखनऊ -उत्तर प्रदेश BJP ओबीसी मोर्चा ने किया बड़ा ऐलान, राहुल गांधी के घर को घेराव का किया ऐलान , कल यूपी भाजपा ओबीसी मोर्चा का दिल्ली में मार्च, दिल्ली में यूपी गेट से राहुल गांधी के घर तक पैदल मार्च, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को लेकर विरोध में घेराव
लखनऊ-विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत कल से होगी , बापू के स्वच्छता सन्देश को जन-जन तक पहुंचाना है, सभी निकायों में एकजुटता के साथ स्वच्छता अभियान, कल सुबह 5 बजे से ही विशेष स्वच्छता अभियान चलेगा, सभी निकायों में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान, 2 अक्टूबर रात्रि 8 बजे तक स्वच्छता अभियान चलेगा, 2 अक्टूबर तक अभियान चलाकर बापू को श्रद्धांजलि दी जाएगी
लखनऊ-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर , ARTO प्रवर्तन प्रतापगढ़ के विरूद्ध होगी विभागीय कार्रवाई , परिवहन आयुक्त ने कार्रवाई करने के दिये निर्देश , ARTO प्रवर्तन प्रतापगढ़ ने स्कूली वाहन को रोका था , बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूली बस
स्कूली बस के कागजात न होने पर ARTO ने रोका था, घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की गई
लखनऊ-छात्र ने गर्लफ्रेंड से नाराज होकर खाई एक्सपायरी दवा, लखनऊ में सुसाइड की कोशिश, अमेरिका से बची जान, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो मेटा ने DGP को भेजा अलर्ट, लखनऊ में मेटा फेसबुक एआई की वजह से बची जान, मेटा फेसबुक एआई की वजह से 12वीं के छात्र की जान बची, छात्र ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया , सुसाइड करने जा रहा था उसने अपना वीडियो बनाया , पोस्ट वायरल होते ही मेटा एआई ने DGP ऑफिस को अलर्ट भेजा, पुलिस ने छात्र का लोकेशन ट्रेस कर जान बचाई , पुलिस ने 10 मिनट में उसके घर पहुंचकर जान बचा ली, लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र निवासी है छात्र
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया , भाजपा सदस्यता अभियान का पहला चरण का अंतिम दिन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिगडिग कॉलोनी पहुंचे , डिप्टी सीएम ने लोगों को सदस्यता अभियान का हिस्सा बनाया , टोल फ्री नंबर से मिस कॉल करवा कर भाजपा का सदस्य बनाया, पूरे प्रदेश में सदस्यता का विशेष अभियान चल रहा है-केशव , घर-घर जाकर सदस्य बनाने का कार्यक्रम है-केशव मौर्य, 100 – 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है-केशव, आज के दिन हर बूथ पर सदस्य बनाने का लक्ष्य है-केशव
लखनऊ-जन चौपाल और स्वयं सहायता समूह का कार्यक्रम होगा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में होंगे शामिल, शिव रिसार्ट करहल में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा द्वारा कार्यक्रम, मैनपुरी के करहल ब्लाक के सिमरऊ गांव में कल आयोजन
जौनपुर-सपा विधायक तूफानी सरोज पर मुकदमा दर्ज, धमकी गाली-गलौज के मामले में मुकदमा दर्ज, सपा के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव ने लगाए आरोप, सपा विधायक तूफानी सरोज पर गंभीर आरोप लगाए, विधायक तूफानी सरोज पर संगीन धाराओं में केस दर्ज
जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र का पूरा मामला
कानपुर -27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच, प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड में बंदरों का आतंक देखने को मिला, ग्राउंड पर मौजूद बंदरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
संभल -संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान, सांसद कंगना रनौत के बयान पर बोले जियाउर्रहमान , BJP मुसलमान विरोधी के साथ किसान विरोधी भी-बर्क, ‘किसानों ने कुर्बानियां देकर कानून को खत्म कराया था’, लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को जवाब दिया- बर्क , यूपी में अधिकारियों की सरकार चल रही है- जियाउर्रहमान, ‘अधिकारियों के खिलाफ बीजेपी के लोग ही आवाज उठा रहे’
अलीगढ़ -रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल में बच्चे के साथ मारपीट का मामला, अलीगढ़ BSA राकेश सिंह ने स्कूल पहुंच कर की जांच पड़ताल, BSA ने वायरल छात्र की पिटाई वाले वीडियो को पाया सही, स्कूल में पहले भी छात्रों के साथ क्रूरता की BSA ने कही बात
BSA ने आरोपी शिक्षक की सेवाएं समाप्त कराने की कही बात, रेडिएंट स्टार्स स्कूल की प्राइमरी की मान्यता समाप्त हो चुकी-BSA, लोधा थाना इलाके के रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश निजी स्कूल का मामला
आगरा -मंत्री दानिश आजाद ने विवादित एंपोरियम का किया उद्घाटन, जिस एंपोरियम पर हुआ था केस, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन, ASI ने 2018 में अवैध निर्माण पर कराई थी FIR दर्ज, 2018 में 10 जनवरी को ASI ने थाना ताजगंज में दी थी तहरीर, ताजमहल पूर्वी गेट के 300 मीटर में हुआ था अवैध निर्माण, 2017 में निर्माण हटाने को दिया था नोटिस, लेकिन होता रहा निर्माण, नाले को पाट कर बनाया गया है एंपोरियम , मार्बल कॉटेज एंड टेक्सटाइल शोरूम के नाम से है एम्पोरियम, थाना ताजगंज ताजमहल पूर्वी गेट के पास का मामला
बागपत-हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची आर्य का बयान, थूक जिहाद धर्म भ्रष्ट करने के लिए बड़ा षड्यंत्र- साध्वी प्राची, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद थूक जिहाद साजिश-साध्वी, योगी सरकार के निर्णय लिया उसके लिए धन्यवाद-साध्वी, ऐसे लोगों का एनकाउंटर होना चाहिये- साध्वी प्राची आर्य, ऐसे लोगों के प्रॉपर्टी पर चलाया जाए बुलडोजर-साध्वी, ‘वक्फ बोर्ड को साध्वी प्राची ने खत्म करने की उठाई मांग’, ‘हिंदुओं की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड ने किया हुआ है कब्जा’
कन्नौज -घटिया सड़क निर्माण की मंत्री के सामने खुली पोल, डूडा से बन रही सड़क में मिली खामियां ही खामियां, मंत्री असीम अरुण ने किया निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण, मंत्री असीम अरुण ने अपने स्तर से शुरू करवाई जांच, विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त-मंत्री, सदर के लल्लन मियां के रोजे से शेखपुरा तक बन रही सड़क
ग्रेटर नोएडा -आम्रपाली गोल्फ होम्स की लिफ्ट में फंसा डिलीवरी बॉय, आम्रपाली गोल्फ लिफ्ट में 40 मिनट फंसा रहा डिलीवरी बॉय, सोसाइटी के बी-4 टावर की 16वीं मंजिल पर फंसा रहा युवक, सिक्योरिटी अलार्म बजने के बाद काफी देर तक नहीं मिली मदद
16वें फ्लोर पर रह रहे धर्मेंद्र नाम के युवक ने बचाई जान , सिक्योरिटी,मेंटेनेंस टीम से स्थानीय निवासी ने जताई नाराजगी, बिसरख थाना क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की घटना
सहारनपुर -स्कूली बच्चों का पेड़ पर चढ़कर पेड़ काटने का वीडियो, स्कूल के बच्चों की बताई जा रही वायरल वीडियो-BSA बीएसए कुमारी कोमल ने वीडियो की जांच के दिए आदेश , बीएसए ने चार शिक्षा खंड अधिकारियों की बनाई टीम , 3 दिनों के अंदर जांच टीम बीएसए को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट , नगर क्षेत्र की बताई जा रही बच्चों की वायरल वीडियो
देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर , भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार, तीसरी बार चुनाव प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे धामी, CM धामी भाजपा की ओर से बनाये गए हैं स्तर प्रचारक , जम्मू – कश्मीर में जनसभा को संबोधित करेंगे धामी
देहरादून -मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में की बैठक , जिलाधिकारी,एसएसपी,एमडीडीए के साथ बैठक की , सेंट जोसेफ एकेडमी की भूमि को लेकर हुई बैठक, देहरादून के भूमि एवं पार्किंग प्रकरण पर चर्चा की , सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं ली जाएगी-CS, बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं, सेंट जोसेफ अकादमी द्वारा पार्किंग को लेकर निर्देश , पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर में की जाएगी, ट्रैफिक की समस्या का सामना ना करना पड़े-मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने की बैठक
दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , सरकार की नीति कौन तय कर रहा है?-राहुल गांधी, एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?-राहुल गांधी, ‘किसानों की शहादत लेकर भी भाजपा का मन नहीं भरा’, ‘हरियाणा,पंजाब के 700 से ज़्यादा किसानों की शहादत’, 700 किसानों की शहादत लेकर बीजेपी का मन नहीं भरा-राहुल, INDIA भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा, ‘हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध षडयंत्र को कामयाब नहीं होंगे देंगे’ , किसानों को नुकसान पहुंचाने पर इनको माफी मांगनी पड़ेगी-राहुल, किसानों के विरुद्ध कदम उठाने पर माफी मांगनी पड़ेगी-राहुल
दिल्ली -दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ज़मानत का मामला, सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, राउज एवेन्यू कोर्ट में 5 अक्टूबर के लिए टली सुनवाई , पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ED को भेजा था नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं सत्येंद्र जैन
उत्तरकाशी -‘वाईब्रेंट विलेज परिचर्चा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, उत्तराखंड के राज्यपाल आयोजित सम्मेलन‘ में शामिल हुए , सीमांत क्षेत्र के ‘वाईब्रेंट विलेज‘ के ग्रामीणों से भेंट भी की , ग्रामीणों से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए, 8 गांवों के निवासियों के साथ विभिन्न मामलों पर चर्चा की
दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट , न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का फैसला लिया है-आतिशी, ‘दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन को बढ़ाने का फैसला लिया’, पूरे देश में सबसे ज़्यादा ‘न्यूनतम मजदूरी’ दिल्ली में है-आतिशी, 1 अक्टूबर से नई दरें लागू होंगी-सीएम आतिशी
भिवानी-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान , आज आप लोग के बीच आके अच्छा लगा-केजरीवाल, मेरी जन्मभूमि है मेरी हिसार में पढ़ाई हुई-केजरीवाल, आप सभी मेरे रिश्तेदार हो-अरविंद केजरीवाल, अपने लोगों के बीच आके अच्छा लगता है-केजरीवाल
इन लोगों ने गिरफ्तार किया जेल में काफी यातनाएं दी-केजरीवाल , दवाई बंद करवा दिए इंजेक्शन बंद करवा दी-केजरीवाल , अब आप लोग को इनको जवाब देना है-केजरीवाल, मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं मैं हरियाणा से हूं-केजरीवाल , आप हरियाणवी को नहीं तोड़ सकते-अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में और पंजाब में कितना काम किया है-केजरीवाल, केजरीवाल कुछ भी हो सकता है बेईमान नहीं हो सकता-केजरीवाल, ‘जनता ईमानदार साबित करेगी तब सीएम के कुर्सी पर बैठूंगा’, 10 साल में इज्जत और नाम कमाया है-केजरीवाल