समाजवादी छात्र सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाने का किया विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

समाजवादी छात्र सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाने का किया विरोध

फ़िरोज़ खान,बरेली । समाजवादी छात्र सभा के द्वारा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाने वालों पर कार्रवाई की मांग व विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न तथा प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन की मनमानी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम द्वितीय राजेश चंद्रा के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान समाजवादी छात्र सभा व फ्रंटल प्रकोष्ठों के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाने जैसी असंवैधानिक घटनाएं हो रही हैं, जो न केवल लोकतंत्र की गरिमा का उल्लंघन हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती उत्पन्न कर रही हैं। ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे।

जिलाध्यक्ष असलम खां धंतिया ने कहा कि कभी भी सत्तापक्ष के लोगों ने विपक्ष का पुतला नहीं फूंका, लेकिन ये लोग डरे सहमे हुए हैं, इसलिए ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं।
छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष सुदेश यादव ने कहा कि ये लोग हमारे नेता के पुतले जला रहे हैं, अगर हमने जलाने शुरू कर दिए तो एक घंटे में हजारों पुतले प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के फूंक दिए जायेंगे। ज्ञापन के दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव अमरीश यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष मेराज अंसारी, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष सचिन आनंद, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष सुदेश यादव, मोहम्मद यूनुस, रियाज हसन ,संदीप मौर्य, नितिन मौर्य, तपिश गंगवार, मोहम्मद समीर, गौरव यादव, गौरव मिश्रा, राघव मिश्रा, सौरभ सिंह, अमित साहू, हिमांशु गौतम, आकाश , शुभलेश यादव, प्रतीक यादव, अमित गंगवार, हरवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool