BAREILLY
उत्तरप्रदेश –
फिरोज खान,बरेली -सिक्ख सिंधी प्रीमियर लीग के विजेता सिक्ख टीम फाइनल मुकाबला राजश्री ग्राउंड पर आज खेला गया.
जो कि खालसा वॉरियर्स बनाम सिंधु नगर स्टार्स के बीच हुआ, जिसमें जसप्रीत सिंह सिंह ने शानदार 90 रन बनाए, जवाब में सिंधु नगर स्टार्स 92 रन ही बना पाई,.
जसप्रीत सिंह (सिम्मो) और बंदा सिंह ने शानदार बॉलिंग की, दोनों ने 3-3 विकेट लिए, अपनी टीम के लिए ट्रॉफी दिलाई, सीरीज में कार्तिक वाधवानी मैन ऑफ द सीरीज बने, बेस्ट बैटर वंश, बेस्ट बॉलर बने सौरभ।
इस मौके पर आयोजन समिति के उत्कर्ष, जज, प्रिंस सोढ़ी, राज गोपाल, जीतू देवयानी, गुरकीरत, शैंकी बिंद्रा आदि उपस्थित रहे.