समिति ने महापौर से जोगी नवादा में रामलीला ग्राउंड के लगे ताले को खुलवाने की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

समिति ने महापौर से जोगी नवादा में रामलीला ग्राउंड के लगे ताले को खुलवाने की मांग की

नगर निगम में रामलीला समिति व नाथनगरी सुरक्षा समिति के महापौर को दिया गया ज्ञापन

फ़िरोज़ खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश /बरेली । जोगी नवादा में लगने वाले रामलीला ग्राउंड में ताला खुलवाने को लेकर क्षेत्रीय लोग दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे । दुर्गेश गुप्ता ने बताया बीते दो दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं नगर निगम द्वारा मेला लगने वाली जगह पर बाउंड्री कर उसमें ताला लगा दिया गया था वहीं नगर निगम ने मेला आयोजित करने के लिए दूसरा ग्राउंड देने की बात कही थी लेकिन क्षेत्रीय लोग व रामलीला मेला समिति बनखंडी नाथ द्वारा कहा गया कि वह उसी जगह पर रामलीला का मेला करेंगे जिसको लेकर सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया गया जा रहा है आज इसी क्रम में महापौर उमेश गौतम से मिलने रामलीला मेला समिति व नाथ नगरी सुरक्षा समिति कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे जहां उनके द्वारा महापौर से मेला आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई काफी देर तक चली बातचीत के बाद सहमति बनी की जो जगह नगर निगम ने बाउंड्री कर उसमें पेड़ लगा रखे हैं उसकी जगह नगर निगम ने मेला कमेटी को दूसरी जगह उपलब्ध कराई है मेयर उमेश गौतम ने कहा कि अगर मेले के दौरान अगर जगह कम पड़ती है तब वह पुरानी जगह को भी इस्तेमाल करने की अनुमति दे देंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें