मस्जिद पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : मौलाना अदनान रज़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

मस्जिद पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : मौलाना अदनान रज़ा

फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश /बरेली-नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि क्योलड़िया के केला डाँडी में हुसैनी मस्जिद की दीवारें शहीद करने वालों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए। उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से फ़ोन पर बात कर कहा कि दिनदहाड़े मस्जिद पर हमला करने वालों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए ताकि माहौल ख़राब करने वालों को नसीहत मिले। उन्होंने इस घटना पर सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस का सहयोग करने वाले मुसलमानों पर ज़ुल्म-ज़्यादती होगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस घटना के बाद शाम को केला डाँडी से पीड़ित पक्ष के लोग मौलाना फिदा हुसैन अल्ताफ हुसैन इसहाक अहमद शमसुल हसन इकरार अहमद जीशान अहमद मोहम्मद यूनुस मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी से मिलने बरेली पहुँचे। उन्होंने बताया कि मस्जिद बाक़ायदा रजिस्टर्ड है। पुलिस के कहने के अनुसार सभी तरह का सहयोग किया जा रहा था। इसके बावजूद आज दोपहर भीड़ ने मस्जिद पर हमला कर दिया। अंदर, बाहर, छत पर तोड़फोड़ की। यहाँ तक कि मस्जिद की दीवारों को भी शहीद कर दिया।

प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के बाद नबीरा-ए-आला हज़रत ने कहा कि केला डाँडी में रहने वाले मुसलमान लगातार इस मामले में पुलिस को सहयोग कर रहे थे मगर फिर भी मस्जिद पर हमला होने दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने हालात पर क़ाबू पाने की कोशिश की मगर क्षेत्रीय विधायक ने भीड़ के साथ पहुँचकर फिर माहौल बिगाड़ दिया। मौलाना अदनान रज़ा ने कहा कि ऐसे मामलों में ख़ामोश नहीं बैठा जा सकता। पुलिस प्रशासन को इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और शांतिपूर्वक रहने वाले क्षेत्रवासियों की सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम करना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai