बरेली। ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी बरेली के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम ने कहा कि बरेली में विगत कुछ समय से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के ऊपर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। अपराधियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही ना होने से उनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नवाबगंज विधानसभा के गांव केलाडांडी में भाजपा विधायक डा एमपी आर्य व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर गंगवार ने गांव के हिन्दू समाज व बाहर से विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल के लोगों की भीड़ को इकटठा करके लोगों को भड़का कर व उकसा कर मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल मस्जिद पर हमला कर गैर कानूनी तरीके से कानून अपने हाथ में लेकर तोड़ने का काम किया है।
यह लोग मुस्लिम समाज के विरूद्ध हिन्दू समाज को भड़का कर दंगा कराने का काम किया है जिसमें सम्पूर्ण मुस्लिम समाज में गम और गुस्से का माहौल है। हमारी मांग है कि मस्जिद तोड़ने व धार्मिक उन्माद भड़काने बालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उसकी वसूली मस्जिद को क्षतिग्रस्त करने वाले अपराधियों से की जाये। केलाडांडी में मस्जिद तोड़ने वाले पुलिस से दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कर्रवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद असलम एडवोकेट, नसीम रजा, गुड्डू अल्वी, तौसीफ अहमद, मोहम्मद गुलफाम, आसिफ , सरफराज अहमद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने की सड़क बनवाने की मांग