बरेली। प्रेम विवाह करने के बाद पत्नी के साथ परिवार से अलग रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी जयपाल शर्मा का 24 वर्षीय बेटा प्रशांत शर्मा की बीती रात घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। उसकी लाश चादर के सहारे छत से लगे पंखे से लटकी पाई गई पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के पिता जयपाल शर्मा ने पत्नी किरन पटेल पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशांत शर्मा पेंटर का काम करता था और उसने लगभग 22 महीने पहले दुर्गा नगर निवासी किरन पटेल से प्रेम विवाह किया था। विवाह के 2 महीने बाद से ही वह गुसाई गोटिया में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहने लगा क्योंकि उसकी अपनी पत्नी उससे झगड़ा करती थी और अलग रहने का दबाव डालती थी जो डीडी पुरम स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती है। पिता ने आरोप लगाया की पत्नी के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहे थे जिसके चलते 2 महीने पहले भी करन पाल नाम के युवक ने प्रशांत शर्मा पर फायरिंग की थी और इसी के चलते बीती रात पत्नी ने प्रशांत शर्मा को जहर देकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को चादर से बांधकर पंखे के सहारे लटका दिया। सुबह होने पर जब घटना की जानकारी घरवालों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और घटना की शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
