बरेली। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घर वालों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जाच शुरू कर दी। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सरिया निवासी वीरेंद्र कुमार की 32 वर्षीय पत्नी कमलेश की सुभाष नगर थाना क्षेत्र के नेकपुर स्थित एक अंकुर नर्सिंग अस्पताल में बीती रात प्रसव के बाद मौत हो गई। मृतक का के घर वालों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते बताया कि कमलेश दो बच्चों की मां थी तीसरी बार गर्भवती होने पर उसे प्रसव के लिए बीती रात लगभग 8 बजे नेकपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। मृतका के भाई का कहना है कुछ देर बाद ही उसके पेट में दर्द होने लगा बताने पर डॉक्टर ने उसको एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही कमलेश की मौत हो गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगे तब घर वालों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी जबकि नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें-Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप
