बरेली। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति और अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने चौपला ओवर ब्रिज, अटल सेतु को जोड़ने वाले ब्रज का नाम स्वर्गीय कुंवर सुभाष पटेल रखने की मांग करते हुए विकास मल्होत्रा और लवलीन कपूर ने नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय को दिया।
लवलीन कपूर ने कहा बदायूं रोड को जोड़ने वाले ब्रिज का नाम स्वर्गीय कुंवर सुभाष पटेल रखा जाए कुंवर सुभाष पटेल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मेयर, पूर्व विधायक रहे हैं इन्होंने अपना जीवन समाज और भारतीय जनता पार्टी की सेवा में समर्पित किया है उनकी ईमानदारी सरलता मीठी वाणी सौम्य व्यवहार ने लोगों का दिल जीता है हम लोग मांग करते हैं जो चौपला ओवर ब्रिज और अटल सेतु जोड़ने वाले ब्रिज का नाम कुंवर सुभाष पटेल ब्रिज रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में रवि रस्तोगी,संजय शर्मा,योगेश रस्तोगी,जतिन पाराशरी आदि मौजूद रहे।
