बरेली। सेवानिवृत कर्मचारी संगठन की ओर से एक सांकेतिक धरने का आयोजन चार मांगों को लेकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के प्रशासनिक भवन के सामने किया गया जिसमें लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। धरने के बीच में ही निदेशक ने हमारे प्रतिनिधियों को वार्तालाप के लिए आमंत्रित किया जिसमें जिसमें राजीव गुप्ता मोहम्मद वसीम एवं अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
निदेशक ने हमारी सारी मांगों को मानते हुए धरना स्थल पर आकर सभी उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि 7 जून का ऑर्डर कल शाम तक संशोधित कर दिया जाएगा एवं ₹3000 से ऊपर के मेडिकल बिलों का भुगतान अन्य सभी बिलों के साथ इसी हफ्ते में कर दिया जाएगा। निदेशक महोदय के आश्वासन के पश्चात धरना स्थगित कर दिया गया। धरने में काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी आए। धरने की आयोजन में राकेश शर्मा सत्यवीर चौहान धर्मपाल अरोड़ा मुन्ना पाठक का विशेष सहयोग रहा।
