हनीट्रैप गैंग की शातिर महिला ममता गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

हनीट्रैप गैंग की शातिर महिला ममता गिरफ्तार

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की शातिर महिला को गिरफ्तार किया।
वादी सुभनेश कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी शाहपुर जीशुखराय थाना नबाबगंज बरेली ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि गिरफ्तार आरोपी ममता दिवाकर उर्फ मधु पुत्री सुरेन्द्र पाल निवासी मिर्जापुर थाना विशारतगंज जिला बरेली हाल पता पत्नि अजय कुमार निवासी तुलाशेरपुर थाना इज्जतनगर द्वारा अपने साथियो जिसमे रीना उर्फ शीतल, माधुरी, सत्यवीर, व 3-4 अज्ञात के द्वारा मेरे गाँव के परिचित सह आरोपी सत्यवीर के साथ मिलकर मेरे मोबाईल नम्बर पर सहअभियुक्ता ममता दिवाकर उर्फ मधु उपरोक्त ने अपने मोबाईल नम्बर से बातचीत कर पूर्व प्लान के मुताबिक अपने सहयोगी के साथ मिलकर नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील विडियो क्लिप तैयार कर वादी उपरोक्त को 5 लाख रुपए की मांग करते हुए वादी से जबरदस्ती रूपये छीन लिये। इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत किया गया था, अभियुक्ता हनीट्रेप गैंग की सदस्य है। इसी तरह से अभियुक्ता उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर थाना सुभाषनगर क्षेत्र में स्थित चिकित्सक अमरेन्द्र सिहँ चौहान पुत्र स्वर्गीय वीरेन्द्र सिहँ चौहान निवासी 2/6 बीडीए कालोनी करगैना थाना सुभाषनगर जिला बरेली का भी वर्ष 2022 में भी इसी तरह से विडियो बनाकर 25 लाख रुयये की मांग की गयी थी जिसमें कुछ पैसा अभियुक्तो द्वारा प्राप्त कर लिया था, कुछ के लिये दबाव बनाया जा रहा था, जिसके कारण डाक्टर अमरेन्द्र सिहँ चौहान उपरोक्त द्वारा आत्महत्या कर ली गयी जिसमें थाना सुभाषनगर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद जेल जा चुकी है।
उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता एक अभ्यस्त किस्म की अपराधी है, जो अपने अलग अलग साथियो के साथ में मिलकर पैसे वाले व्यक्तियो को हनीट्रैप के जरिये फसाकर उन्हे ब्लैकमैल करती है । उपरोक्त अभियुक्ता ममता दिवाकर उर्फ मधु पुत्री सुरेन्द्र पाल निवासी मिर्जापुर थाना विशारतगंज जिला बरेली हाल पता पत्नि अजय कुमार निवासी तुलाशेरपुर थाना इज्जतनगर बरेली को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजीत कुमार , महिला कांस्टेबल मयूरी ,कांस्टेबल हिमांशु दलाल  मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें