BAREILLY
सुभाष नगर की पुलिस और पड़ोसी से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी
बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के अनुपम नगर राम आश्रम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय लखन पाल पुत्र राम भजन पाल ने पुलिस और पड़ोसी के झूठे आरोप से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया लखन पाल ऑटो चलाता है 19 मार्च को पड़ोस के रहने वाले विपिन गुप्ता के परिवार से झगड़ा हो गया था पड़ोसी विपिन गुप्ता ने थाना सुभाष नगर में झूठा आरोप लगाकर छेड़छाड़ की तहरीर दी और हमने भी थाना में तहरीर दी उसके बाद से विपिन गुप्ता के परिवार वाले और थाना सुभाष नगर की पुलिस लखन पाल को परेशान करने लगी लखन पाल परेशान होकर डिप्रेशन में आ गया रात में लखन पाल ने रस्सी से कुंडा में फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा लखन पाल की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।