BAREILLY
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बरेली । थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर कसग्रान निवासी 52 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया प्रमोद कुमार यादव मंगलवार की शाम को घर में अकेले थे दोनों बेटे काम पर गए हुए थे। इस दौरान प्रमोद कुमार यादव ने घर के अंदर साड़ी के द्वारा कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार बालों ने कुछ देर बाद जब देखा प्रमोद कुमार यादव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे घर में चीखपुकार मच गई परिवार वालों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।