Bareilly News: घर में की सामान की चोरी, मुकदमा लिखने के बाद मुंह में तमंचा डालकर दी जान से मारने की धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया की रहने वाली जैबुन निशा ने एसएसपी से शिकायत की है 7 जुलाई 2024 को जाहिदा, शारदा, खालिद और अब्दुल हसन ने उसके घर से काफी सामान चोरी कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी। तब से न्याय के लिए भटकती रही लेकिन उसकी कोई न सुनी गई। तब उसने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर 7 अप्रैल 2025 को मुकद्दमा पंजीकृत हुआ। तब से यह लोग जैबुन निशा से रंजीश मानने लगे।

वह अपनी मां के यहां खजुरिया घाट अपने पति के साथ जा रही थी तो रास्ते में खालिद ,अब्दुल हसन उर्फ पप्पू आदि तीन-चार लोगों ने आशुतोष सिटी कॉलोनी के पास से घेर लिया और खींच कर पेड़ के नीचे झाड़ियां में ले गए और उसके साथ मारपीट की खालिद ने उसके पति इकरार के मुंह पर नाजायज तमंचे की नाल घुसेड़ कर धमकाया कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे। जैबुन निशा उसके परिवार वाले लोग बहुत डरे हुए हैं। पुलिस अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने एसएसपी से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें