Bareilly News: 1.40 किलोग्राम अवैध अफीम, दो मोबाइल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बरेली। बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने जेल भेजा। थाना अलीगंज क्षेत्र में 8 अप्रैल की रात अलीगंज विशारतगंज रोड से तिगाई दत्त नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त एवं चेकिंग के दौरान पप्पु सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गैनी को 602 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया गया तथा अलीगंज गैनी मार्ग से करबला जाने वाले खड़ंजे पर जितेन्द्र सिंह पुत्र तालेवर सिंह,अनुज सिंह पुत्र अमरपाल सिंह को 801 ग्राम अवैध अफीम, दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजित राम , उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक अब्दुल कादिर, कांस्टेबल प्रशांत कुमार , आशु कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार , कमल सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool