बरेली। एडी हेल्थ डॉक्टर साधना अग्रवाल ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में बने हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं को देखा और कहा के गर्मी के मौसम में भर्ती मरीजों को भी हीट स्ट्रोक वार्ड में रखा जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना और कूलर और मॉस्किटो किलर लगाने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी वार्ड में गर्मी और उमस को देखते हुए उन्होंने एग्जॉस्ट फैन लगवाने और कूलर चालू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीज के साथ-साथ तीमारदार को भी सहूलियत मिलनी चाहिए । महिला वार्ड में प्रत्येक मरीज के बिस्तर पर जाकर उन्होंने इलाज संबंधी जानकारी ली और उसका हाल पूछा एडी हेल्थ ने कहा के शासन के निर्देश अनुसार अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं को प्रत्येक मरीज तक पहुंचना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल कर्मचारियों को सतर्क रहना पड़ेगा। एडी हेल्थ के साथ एनआरएचएम प्रभारी शाहिद हुसैन डस्टबिन को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए और इमरजेंसी ट्रै का निरीक्षण किया।
एडी हेल्थ डॉक्टर साधना अग्रवाल ने पीने के पानी की व्यवस्था का हाल देखा वाटर कूलर चालू हालत में रहने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल मैनेजर पूजा चौहान ने एडी हेल्थ को विस्तार से समझाया। एडी हेल्थ इन ओपीडी में डॉक्टर की तैनाती सुनिश्चित करने की निर्देश दिए एडी हेल्थ ने एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा से अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में थायराइड की जांच शुरू कर दी गई है जो पहले मरीज को बाहर से करवानी पड़ती थी। इसके अलावा विटामिन डी3 की जांच भी जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है। थैलेसीमिया की जांच जिला अस्पताल में हो रही है एडी हेल्थ ने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।