Bareillydarpanindia.com
सार्वजनिक स्थान पर मांस पकाने को लेकर ट्रस्ट ने की सख़्ती की मांग
बरेली। आगामी उर्स-ए-ताजुश्शरिया के आयोजन से पहले अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मांस पकाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने की मांग की है। ट्रस्ट ने बीते उर्स-ए-आला हजरत के दौरान घटित एक विवाद का हवाला देते हुए प्रशासन से सख़्ती बरतने की अपील की है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि बीते वर्ष बिहारीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खुले में मांस पकाया गया था। इस स्थान के पास ही एक हनुमान मंदिर भी स्थित है, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। विरोध के चलते कई हिंदू संगठन भी एकत्रित हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मीट की देग हटवाई थी और दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के इंतज़ाम भी किए गए थे।
ट्रस्ट ने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी उर्स के दौरान ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पहले से ही कड़ी निगरानी और आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। संगठन का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती हैं, बल्कि शहर के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को भी खतरे में डालती हैं। ट्रस्ट ने मामले की प्रतिलिपि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है। शिकायत करने बालों में सुबोध कुमार , पुनीत, संजय कुमार शर्मा, लवलीन रस्तोगी , विकास , राहुल मेहरोत्रा, विक्की, अमित शर्मा, राजीव ,अनूप कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
