Bareillydarpanindia.com
हत्या के मामले में पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, अभियुक्त बना रहे समझौते का दवाब, दे रहे धमकियां
बरेली। थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम करतोली झाला निवासी रमेश कुमार पुत्र श्रीराम ने कप्तान को शिकायत कर बताया कि 13 अप्रैल की रात प्रार्थी के भाई धनपाल की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी जिसके चलते 15 अप्रैल को राजीव, जयवीर सहित एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस ने 28 अप्रैल को अज्ञात आरोपी प्रकाश यादव को पकड़ा पर साठगांठ कर 1 मई को बिन कार्यवाही छोड़ दिया। प्रार्थी ने बताया सभी सबूत होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही और ब्यान भी दर्ज नहीं कराए। कप्तान को शिकायत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याय की माँग की है।
