Bareilly News : जातीय जनगणना पर मोदी सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिद्धांतों के आगे झुकी – चौधरी असलम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

जातीय जनगणना पर मोदी सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिद्धांतों के आगे झुकी – चौधरी असलम

बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चौधरी असलम मियां ने राहुल गांधी की इस सफल पहल का धन्यवाद करते हुए कहा जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख में आए बदलाव का स्वागत करता हूँ। यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की “भारत जोड़ो” तथा “न्याय यात्रा” उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर किए गए हस्ताक्षर अभियान जैसी पहलें समाज में गूंज बन चुकी हैं। “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” का सिद्धांत अब जन-चेतना बन चुका है।


चौधरी असलम ने कहा कि मोदी सरकार की यह स्वीकारोक्ति दरअसल, विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस द्वारा वर्षों से किए जा रहे संघर्ष और जनता के दबाव की जीत है। यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत है।
मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि वह अब देरी न करते हुए जातीय जनगणना की घोषणा करे और उसे जल्द से जल्द पारदर्शिता से पूर्ण कराए, जिससे वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai