Bareillydarpanindia.com
ग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्तार
बरेली। अलीगंज पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ग्राम अलीगंज से गैनी रोड पर जोगनी ट्युबैल पर जाने वाले रास्ते से 2 अभियुक्तगण आकाश दीक्षित पुत्र मुकेश दिक्षित निवासी ग्राम सिसोना थाना विशारतगंज को 567 ग्राम अवैध अफीम, एक सैमसंग कंपनी का एन्ड्रोइड फोन और सुधांशु सिंह पुत्र रामशरन सिंह निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा बडी बिशारत शाजहांपुर थाना कोतवाली जनपद शाजहांपुर उम्र करीब 22 वर्ष को 350 ग्राम अवैध अफीम, एक मोबाइल एन्ड्रोइड आईटैल कम्पनी व 500 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजित राम ,
उनि रुपकिशोर , उनि मुकेश कुमार , हेका कमल , कां अखिलेश कुमार मौजूद थे ।
