Bareilly News पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक की आत्महत्या मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया गांव का दौरा, निष्पक्ष जांच की मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक की आत्महत्या मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया गांव का दौरा, निष्पक्ष जांच की मांग

बरेली। नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम म्यूडी खुर्द निवासी युवक सलमान की कथित रूप से पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर घटना की वस्तु स्थिति जानने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पारस शुक्ला, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, फिरोज खान, अफसार खान, रोहित कुमार, संचित शर्मा, मोहम्मद परवेज, शरबत हाशमी, साहिब सिंह, अवनीश चौबे और हर्षित दुबे समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और पंडित राज शर्मा ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही नदीम सिद्दीकी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और समाज में अमन-शांति का संदेश जाए।
इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो युवक कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और धरना प्रदर्शन करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें