Bareillydarpanindia.com
पुरानी जमीनी रंजिश के चलते युवक की हत्या , भाई घायल
बरेली । 10 वर्षों से चली आ रही जमीनी रंजिश के चलते एक युवक और उसके भाई को गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव दलीप पुर उर्फ इस्लामनगर निवासी 20 वर्षीय सौरभ सिंह पुत्र स्वर्गीय हरीश कुमार सिंह की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई उसे सोमवार को घायल अवस्था में भाई गौरव सिंह के साथ भर्ती कराया गया था घर वालों ने बताया कि सौरभ सिंह और उसके घर वालों का लगभग 10 वर्षों से गांव के ही रहने वाले प्रकाश, नंदकिशोर, और चतुर्भुज से जमीनी रंजिश चल रही थी सोमवार को भी विवाद होने पर प्रकाश, नंदकिशोर, चतुर्भुज दो अन्य लोगों ने सौरभ सिंह और उसके भाई गौरव सिंह पर लाठी डंडो धारदार हथियार और तमंचे से हमला कर दिया है जिससे दोनों भाई घायल हो गए शोर सुनकर घर वाले मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया गुरुवार की सुबह सौरभ सिंह ने दम तोड़ दिया गौरव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।
