Bareillydarpanindia.com
सांड ने बुजुर्ग को उठाकर पटका इलाज दौरान मौत
बरेली। शौच से वापस घर आ रहे बुजुर्ग को सांड ने गांव के पास उठकर पटक दिया बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिला पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव गोवल पतिपुरा निवासी 80 वर्षीय लेखराज पुत्र लोखे लाल गुरुवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए खेत पर गए थे वापस आते समय गांव के पास आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए शोर सुनकर गांव वाले पहुंच गए लाठी डंडों से आवारा सांड को भगाया परिवार बालो ने लेखराज को बीसलपुर सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने पीलीभीत जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परिवार वाले पीलीभीत अस्पताल लेकर पहुंचे बहा से बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
