Bareilly News : वार्ड 29 रहपुरा चौधरी की टूटी सड़के बनी हादसों की वजह, आंदोलन की चेतावनी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

वार्ड 29 रहपुरा चौधरी की टूटी सड़के बनी हादसों की वजह, आंदोलन की चेतावनी

बरेली। इज्जत नगर क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 29 मोहल्ला रहपुरा चौधरी की जनता वर्षों से टूटी और जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रही है। इज्जतनगर मिनी बाईपास के रेशमा हॉस्पिटल से लेकर रज़ा चौक प्राइमरी स्कूल तक का लिंक रोड तथा रज़ा चौक रोड नम्बर एक से लेकर नैनीताल रोड तक का मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति में है। दोनों ही मुख्य सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सड़कें किसी जानलेवा खतरे से कम नहीं। स्कूली ई रिक्शा वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। बरसात के समय तो स्थिति और भी भयानक हो जाती है, जब गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। सबसे बुरा हाल वुडरों स्कूल के पास का है, जहां सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। नालियों के चोक होने से कीचड़ और गंदगी फैल जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन सड़कों का उपयोग स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, व्यापारी और नौकरीपेशा सभी को निकलने में परेशानी होती है लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बरसात से पहले सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो क्षेत्र की महिलाएं कलेक्ट्रेट पर धरना देने को मजबूर होंगी। सड़क की मांग करने बालों में बेबी , तवस्सम , नीतू , कमलेश, विमला, सावित्री, साधना, शान्ती और सुशीला , राजकुमारी , माया, नजमा , कुलसुम, ऊषा देवी , रेखा, इंद्रा शर्मा , हाजी शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool