Bareillydarpanindia.com
देश का हर नागरिक यह चाहता है कि अब आंतकवाद पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए : केबी त्रिपाठी
बरेली। आंतकवाद और आंतकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के बी त्रिपाठी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि जब तक आंतकवाद को जड़ सहित समाप्त नहीं कर देती, तब तक हमारी सेना इसी तरह से कार्रवाई करती रहेगी ।
मैं सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता को सलाम करता हूं, कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं । जिस तरह से आंतकवादियों ने हमारे देश के अंदर भाईचारा खत्म करने का प्रयास किया और निर्दोष लोगों को मारा, उससे देश की जनता के अंदर एक उबाल पैदा हुआ । आज पूरे देश का समर्थन, हर समुदाय, जाति और धर्म का समर्थन देश की सेना को है । देश का हर नागरिक यह चाहता है कि अब आंतकवाद पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए और मैं एक बार फिर से देश के वीर सैनिकों को सलाम करता हूं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं ।
