Bareilly News: नदीम कुरैशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ AIMIM में हुए शामिल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 Bareillydarpanindia.com

 

नदीम कुरैशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ AIMIM में हुए शामिल

 

बरेली। ऑल इन्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने रोटरी भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली की उपस्थिति में बरेली जिले के वरिष्ठ समाज सेवी व आईएमसी पार्टी के पूर्व प्रदेश सगंठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ऑल इन्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने नदीम कुरैशी को पार्टी ज्वाइन कराई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मन्त्री इकबाल , महताब चौहान , रोहताश मंसूरी , महताब चौहान, प्रदेश सचिव, नाजमा फातमा मौजूद रहीं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब ने आज देश में जो हालात है उस पर कहा की देश एक जुट है तथा एक साथ खडा आज देश य प्रदेश में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है सभी सेकुलर पार्टियों ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के साथ धोखा किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai