Bareilly News: ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा रैली का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आम जनता में देशभक्ति की भावना का विकास हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित यह कार्यक्रम तीन चरणों में होगा।

उक्त के अन्तर्गत प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त, द्वितीय चरण 9 से 12 अगस्त और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा। जिसमें द्वितीय चरण के अंतिम दिवस पर आज तिरंगा रैली का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की उपस्थिति में किया गया।

रैली में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। यह तिरंगा रैली विकास भवन परिसर से आरम्भ होकर गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, थाना कोतवाली, प्रेमनगर एवं सीआई पार्क पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों से हार्दिक अपील की गयी कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तीसरे चरण दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने कार्यालयों, घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान एवं आदर भाव के साथ भारतीय तिरंगा झंडा फहराएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

शासन की मंशा के अनुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। शासन के प्रयास से पिछले कुछ वर्षों में, यह राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव के जन भागीदारी आंदोलन के रूप में एक सफल अभियान बन चुका है। ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना के विकास के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों एवं शहीदों को याद करना तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करना है।

Leave a Comment

और पढ़ें