bareillydarpanindia.com
पड़ोसी ने चाकू मार कर महिला को किया घायल
बरेली । थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी 25 वर्षीय तरुन्नुम पति रिजवान खान को पड़ोसी ने चाकू मार कर घायल कर दिया घायल महिला ने थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर शिकायत की पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
घायल महिला तरन्नुम ने बताया सुबह के दौरान उसकी सास नूरजहां नाली की सफाई कर रही थी इस दौरान घर के सामने रहने वाले हसीन खा कूड़े को लेकर गालियां देना शुरू कर दी जब गालियां देने का विरोध किया तभी हसीन खान ,अमन, अकीला और नरगिस ने घर में घुसकर हमला कर दिया । हसीन खा ने तरन्नुम के हाथ में चाकू मार दिया और सास नूरजहां की पिटाई कर दी घायल महिला ने थाना इज्जत नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।
