दबंगों की दबंगई: अनुसूचित जाति की महिला की ज़मीन पर कब्जा, गर्भवती बहू से की मारपीट, पुलिस ने भगाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

दबंगों की दबंगई: अनुसूचित जाति की महिला की ज़मीन पर कब्जा, गर्भवती बहू से की मारपीट, पुलिस ने भगाया

बरेली। योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जीरो टॉलरेंस” नीति के बावजूद कुछ दबंग कानून को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। बरेली जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरिया सैदपुर में एक अनुसूचित जाति की महिला लक्ष्मी देवी पत्नी लेखराज के साथ अन्याय की एक गंभीर घटना सामने आई है।

पीड़िता लक्ष्मी देवी का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग उसकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से लगातार गंदगी व कूड़ा-कचरा फेंक रहे हैं। मना करने पर दबंगों ने न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि उसकी गर्भवती बहू के पेट पर लात मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के दौरान पीड़िता व उसकी बहू को जातिसूचक गालियाँ दी गईं, साथ ही बहू के साथ अश्लील हरकतें भी की गईं। शोर सुनकर जब पीड़िता का पुत्र मौके पर पहुँचा, तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़िता जब शिकायत लेकर नवाबगंज थाने पहुँची तो वहां के पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से भगा दिया।
पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai