अमन कमेटी ने पानी में भीगते हुए शिव भक्तों का स्वागत किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

अमन कमेटी ने पानी में भीगते हुए शिव भक्तों का स्वागत किया

बरेली। अमन कमेटी ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई भाई और आवाज़ दो हम एक हैं के नारों के साथ शिव भक्तों को फल, पानी की बोतलें बाटकर और पुष्प वर्षा कर आपसी भाई चारे का पैग़ाम दिया भारी वर्षा के साथ पुष्प वर्षा ने अलखनाथ मन्दिर पर एक खुशनुमा माहौल बना दिया आज इस कैंप का शुभगारंभ ज्ञानी काले सिंह ने किया साथ मे अश्वनी ओबेरॉय, दिनेश बाजपेयी, नईम सक्लैनी उर्फ़ बब्बू, मो नबी, शाहरुख खान, नदीम खान, मनु खान, मो अनस, हाजी हसीन पप्पू, पकीज़ा खान, खुशनुमा खान पंकज सक्सेना दुर्गेश गुप्ता , कलाकार गुलाटी , इंस्पेक्टर किला सुरेश गौतम का सहयोग दिया। आज अमन कमेटी के सदस्यों को प्रदेश उपाध्यक्ष नईम सक्लैनी उर्फ़ बब्बू भाई ने रैन कोट सभी को प्रदान किये डा क़दीर् अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool