BAREILLY
डॉ. अनीस बेग और पीडीए ने किया कैंट विधानसभा में कांवड़ियों का भव्य स्वागत
बरेली: सावन माह के पावन अवसर पर डॉ. अनीस वेग ने (PDA) की ओर से कैंट विधानसभा के सरन हॉस्पिटल के पास क्षेत्र में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। डॉ. अनीस वेग के नेतृत्व में शिव भक्तों को फल, जलपान की सुविधा उपलब्ध कराई गई ! कार्यक्रम में पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का सम्मान किया गया। डॉ. अनीस वेग ने कहा कि यह सेवा कार्य हमारी सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। उन्होंने सभी से अपील की कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को सहयोग करें और शांति एवं अनुशासन बनाए रखें।PDA के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश और श्रद्धा से इस सेवा कार्य में भाग लिया कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे परवेज यार खान ,सलमान शम्सी,अब्दुल जब्बार, ईशरफुल खान,आदित्य कश्यप,गौरव, सनी,नसीर अहमद,नितिन बाल्मीकि,नसीर अहमद,डालचंद्र बाल्मीकि,निषाद अहमद,रजा,खुर्शीद अलम ,नवीप सिंह , दानिश नूरी,डॉ सुदीप सरन, सकूर,अरमान खान,रश्मी खान,
