BAREILLY
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शूटर समर्थ मिश्रा ने कराया विशाल भंडारा
बरेली। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर बरेली स्थित प्राचीन धोपेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शूटर समर्थ मिश्रा ‘अमन’ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन में हजारों शिवभक्तों को फल, जल एवं प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया, जिससे पूरे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और साथ ही उन्होंने सभी को सावन के अंतिम सोमवार की शुभकामनाएं दीं।
समर्थ मिश्रा ने इस मौके पर कहा, सावन में शिवभक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। यही हमारी संस्कृति है और समाजवादी विचारधारा भी आम जन की सेवा को ही प्राथमिकता देती है।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव व मनोहर सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, विशाल कश्यप, संजीव कश्यप, स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
