BAREILLY
अमन कमेटी के पदाधिकारियों को बांटे गए रेनकोट, नईम खान बने प्रदेश उपाध्यक्ष
बरेली। पुराने रोडवेज के सामने स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नईम खान सक्लैनी उर्फ़ बब्बू भाई को अमन कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मनोज भारती और राम निवास शर्मा ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, जबकि डॉक्टर कदीर अहमद ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। दिनेश बाजपेयी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान नईम खान ने अमन कमेटी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रेनकोट वितरित किए। रेनकोट का वितरण शमा होटल के मालिक शादाब भाई के हाथों से कराया गया। यह पहल सावन के चौथे सोमवार को अलखनाथ मंदिर पर हुई फल, जल और पुष्प वर्षा के दौरान भीगने वाले कार्यकर्ताओं के अनुभव को देखते हुए की गई। उस दिन अश्वनी ओबेरॉय, ज्ञानी काले सिंह सहित अनेक लोग बारिश में भीग गए थे, जिसके बाद डॉक्टर कदीर अहमद ने रेनकोट वितरण का सुझाव दिया था।
रेनकोट पाने वालों में मनोज भारती, मोहम्मद नबी, राम निवास शर्मा, पकीज़ा खान, दिनेश बाजपेयी, खुशनुमा, शाहरुख खान, मोहम्मद अनस, नदीम खान, हाजी हसीन पप्पू, सैयद सोनू, मोन खान, अफ़सर खान सहित अन्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कदीर अहमद ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
